घाटशिला: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मण कुंडी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रंजीत सिंह को मुखिया के पद पर निर्विरोध चुने जाने पर आज बहरागोड़ा अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया.


रंजीत सिंह ने ब्राह्मण कुंडी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था उनके विरुद्ध किसी ने भी नामांकन नहीं किया वे ब्राह्मण कुंडी पंचायत के मुखिया पद पर निर्विरोध चुने गए. जिन्हें आज प्रमाण पत्र सौंप दिया गया.
कौन है रंजीत सिंह….
बहरागोड़ा प्रखंड के ब्राह्मण कुंडी पंचायत से 2010 में मुखिया प्रत्याशी का चुनाव लड़ा था जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 17 वोट से हराकर ब्राह्मण गुंडी पंचायत के मुखिया बने थे. उन्होंने 5 वर्ष तक सकुशल मुखिया का कार्यकाल पूरा किया. 2015 के चुनाव में उनकी पत्नी शकुंतला सिंह ने चुनाव लड़ा. वे भी अपने प्रतिद्वंदी को 500 मतों से चुनाव हराकर मुखिया पद पर आसीन रहीं तथा उन्होंने भी अपने पूरे कार्यकाल निर्वहन किया. इस बार 2022 के मुखिया चुनाव में रंजीत सिंह ने दोबारा नामांकन किया जिस पर इनके विरोध में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन करने की हिम्मत नहीं जुटाई. किसी ने नामांकन नहीं किया जिस पर रंजीत सिंह निर्विरोध मुखिया चुने गए.
