घाटशिला: बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने प्रखंड क्षेत्र के कुमारडूबी एवं साकरा पंचायत के विभिन्न गांवो का शनिवार को सघन दौरा किया. इस दौरान विधायक ने फुलकुंडिया, रंगुनिया, साकरा, बेला गांव में ग्रामीणों के सामूहिक एवं व्यक्तिगत विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए.
इसका निराकरण करने का आश्वासन दिया. इसमें फुलकुंडिया गांव जाने वाली सड़क में पुल निर्माण की मांग ग्रामीणों ने विधायक से किया, जिसका विधायक ने उक्त स्थल का जायजा भी लिया और जल्द ही इस कार्य को करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया. साथ ही ग्रामीणों के पेंशन एवं आवास संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर अपने कार्यकर्ताओं को इन सुविधाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलकर जल्द ही दौरा करने का आदेश दिया. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ उपायुक्त जमशेदपुर से भी दूरभाष पर बात की. साकरा पंचायत के साकरा गांव के हरिजन टोला के कई ऐसे गांव घर है जिनका अभी तक आवास नहीं मिल पाया है. इसकी सूचना नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य मुन्ना होता ने विधायक को दी थी. इस पर विधायक ने दौरा कर विभागीय पदाधिकारियों को आदेश दिया कि किसी भी रूप में जल्द से जल्द इन सभी लाभुकों को आवास मुहैया कराने की पहल की जाए. उसके बाद विधायक ने बेला गांव का दौरा किया वहां भी ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर जल्द से जल्द निष्पादन करने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, आदित्य प्रधान, मुन्ना होता, आशीष गिरी, समीर दास, प्रणव बनर्जी, सुमित माईति, राजीव लेंका आदि समेत कोई ग्रामीण उपस्थित थे.