बहरागोड़ा: देश की सीमा में रक्षा करते गलवान घाटी में 16 जून 2020 को शहीद हुए बहरागोड़ा कसाफलिया गांव निवासी शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा का अनावरण राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखंड चंपई सोरेन द्वारा किया गया.
गुरुवार को राज्य के मंत्री व जिले के सभी विधायको ने बारी- बारी से शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. गुरुवार को बांसदा चौक में शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा के अनावरण के दौरान घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, पोटका विधायक संजीव सरदार, पूर्व मंत्री दुलाल भुइया, जिले के उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव, एसएसपी डॉ तमिल वाणन, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद,एडीएम नंद किशोर लाल सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
video
बांसदा चौक में प्रतिमा अनावरण के बाद मंत्री एवं विधायकगण ने शहीद के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा सरकार की तरफ से ससम्मान सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए आश्वस्त किया.
परिजनों से मुलाकात के बाद गांव में शहीद परिवार द्वारा नवनिर्मित पार्क का अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया. मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा झारखंड में हेमंत सरकार शहीदों के सम्मान में कभी पीछे नहीं हटेगी. सरकार की तरफ से शहीद के भाई को सरकारी नौकरी देने के लिए जिला से प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. पेट्रोल पंप आवंटन के लिए भी जमीन चिन्हित कर लिया गया है. साथ ही शहीद परिवार को आवास योजना से आच्छादित करने के लिए भी जिला प्रशासन को दिशा- निर्देश दिए गए हैं.
कार्यक्रम के दौरान झामुमो केंद्रीय सदस्य मोहन कर्मकार, केंद्रीय सदस्य मनोज यादव, वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो, रोड़ेया सोरेन, राजू गिरी, महावीर मुर्मू, बाबू माझी, राजेश सामंत, बलदेव भुइयां के अलावे सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के ग्रामीण शामिल रहे.