जमशेदपुर: बीते 24 जून को बागबेड़ा थाना अंतर्गत बाबाकुटी के नीचे टोला में मारपीट मामले में पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जिले के एसएसपी से दोषियों के खिलाफ धारा 307 के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है. जानकारी देते हुए बाबाकुटी निवासी पवन मछुआ ने बताया, कि बीते 24 जून को उनका पुत्र वीर मछुआ बाबा कुटी नीचे टोला स्थित एक दुकान में गया था. जहां वह लस्सी पी रहा था. उसी दौरान लस्सी नीचे गिर गया. जिसके बाद दुकानदार संदीप एवं उसके भाइयों ने उनके पुत्र को मारपीटकर घायल कर दिया. उन्होंने बताया, कि बागबेड़ा थाने में लिखित शिकायत देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बागबेड़ा थाने पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की.
Exploring world