जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता देवेंद्र कुमार यादव एवं रोहित कुमार यादव (पिता- पुत्र) के साथ बागबेड़ा थाना के कांस्टेबल द्वारा मारपीट किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता की ओर से जहां वरीय पुलिस अधीक्षक से मारपीट करने वाले पुलिस कांस्टेबल की शिकायत की गई.
वहीं लॉयर्स डिफेंस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जमशेदपुर जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं तदर्थ समिति के चेयरमैन लाला अजीत कुमार अंबस्ट से मुलाकात कर उन्हें इस मामले से जुड़ा मांग पत्र सौंपा एवं कार्रवाई की मांग की. लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होने पर वकील आंदोलनात्मक रुख अख्तियार कर सकते हैं.
मालूम हो कि अधिवक्ता पिता-पुत्र के साथ मारपीट की घटना 21 जुलाई को सुबह 11 बजे बागबेड़ा थाना अन्तर्गत चाईबासा बस स्टैंड के समीप हुई थी. घटना के समय अधिवक्ता पिता-पुत्र मोटरसायिकल से अपने परसूडीह स्थित आवास से कोर्ट जा रहे थे. उसी दौरान ट्राफिक पुलिस के द्वारा दोनों को रोका गया. वाहन जांच एवं रजिस्टर में नाम-पता दर्ज कराने को लेकर विवाद शुरु हुआ. जिसके बाद पुलिस कांस्टेबल ने अधिवक्ता रोहित कुमार यादव एवं उनके पिता के साथ मारपीट की. इस घटना की मोबाइल से शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गई. बाद में लिखित शिकायत सौंपा गया.
विज्ञापन
विज्ञापन