जमशेदपुर (Rajan Singh) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अर्पण परिवार अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए बोड़ाम प्रखंड के ब्रृजपुर गांव एवं बागबेड़ा क्षेत्र के ग्रामीण परिवारों में दीपावली की खुशीयां बांटने हुए उपहार प्रदान किया. इन क्षेत्रों के परिवारों के लिए दीपावली एवं काली पूजा हेतु पूजन सामग्री एवं बच्चों के लिए नये गर्म कपड़े, पटाखे, खिलौने, मिठाईयां एवं कई प्रकार के सामानों के गिफ्ट पैकेट सौंपकर दीपावली की खुशियां बांटी.
इस मौके पर अर्पण के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी बहुत ही भाग्यशाली हो जो कि परमात्मा ने आपको किसी जरूरतमंद के घर में खुशी बांटने का अवसर प्रदान किया है. त्योहार हर व्यक्ति मनाना चाहता है, लेकिन कुछ परिवार ऐसे हैं जो दो समय की रोटी जुटाने में असमर्थ है.
अगर हम सभी किसी भी परिवार की मदद या सहायता करते हैं तो परमात्मा स्वयं यह कार्य कराता है. हम सबको परमात्मा का शुकराना करना चाहिए कि वह हम लोगों को माध्यम बनाकर जरूरतमंद लोगों की सुनता है.
इस नेक कार्य को सफल बनाने में संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, उपेन्द्र कुमार, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, घनश्याम भिरभरिया, मनीष सिंह, विक्रम ठाकुर, तरनप्रीत सिंह खनूजा, सौरव चटर्जी, टोनी सिंह, बिट्टू मिश्रा, मनीष चौबे, सुमन कुमार, राजू कुमार, शेखर मुखी, मनोज मुखी, बिट्टू मुखी, धीरज चौधरी, विकास गुप्ता, टोबी, सनोज, विक्की तारवे, मोहन दास, सूरज, सागर, सुदेश मुखी, मनोज, कंचन, राम, शुरू, लकी, रामा, प्रशनजीत, विवेक मिश्रा एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur