घाटशिला: धालभूमगढ़ प्रखंड के जिला परिषद सीट पर युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष हेमंत मुंडा विजयी रहे. वे सेना में युवकों की बहाली को लेकर क्षेत्र के युवाओं को जागरूक करते रहते हैं. उन्हें कुल 16336 मत प्राप्त हुए है. उनके आमने- सामने तक कोई प्रत्याशी नहीं पहुंच पाया. हेमंत ने इस सीट से चुनाव लड़ रहे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, सचिव वैद्यनाथ सोरेन तथा पूर्व जिला पार्षद आरती सामद को हराया.
धलमुंगढ़ प्रखंड अंश 22 के जिला परिषद सीट से हेमंत मुंडा को कुल मत 16,336 मत मिले, वही प्रतिद्वंद्वी बिमल सिंह मुंडा को 4,667 मत एवं पूर्व जिला पार्षद आरती सामद को 3911 मत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसा को 3324 मत प्राप्त हुए. जीत के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल माला से लाद दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए 24 घंटा तत्पर रहूंगा.
बहरागोड़ा जिला परिषद अंश 25 के पार्षद बने भूपति
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला परिषद 25 अंश में भूपति नायक को
15448 मत प्राप्त हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुरुचरण मंडी को 5150 को हराया, गुरुचरण मंडी को 10298 प्राप्त हुए. बहरागोड़ा जिला परिषद 25 अंश से तीन उम्मीदवार मैदान में थे.
चाकुलिया की जिला पार्षद बनी धरित्री महतो
चाकुलिया जिला परिषद संख्या 24 से धरित्री महतो विजयी रही. उन्हें कुल 16059 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 12899
मत प्राप्त हुए. विजेता धरित्री चाकुलिया प्रखंड की जुगीतोपा पंचायत जुगीतोपा गांव की रहने वाली है.
धालभूमगढ़ प्रखंड से मुखिया बने बिलासी, विक्रम, झुलनमनी, पायो, उमा
धालभूमगढ़ प्रखंड के कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत से बिलासी सिंह दूसरी बार मुखिया बनी. बिलासी सिंह को 1023 मत प्राप्त हुए, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी देवानंद सिंह मुंडा को 898 मत मिले. कानास पंचायत में झूलनमोनी टुडू को 1396 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 1188 मत प्राप्त हुए. नुतनगढ़ पंचायत से पायो हेम्ब्रम को 1622 मत मिला. उसके प्रतिद्वंद्वी देवला मार्डी को 656 मत मिला. मोहलीशोल पंचायत से बिक्रम टुडू को 1675 मत मिला, उनके प्रतिद्वंद्वी नीलमोनी मुर्मु को 980 मत मिले. कोकपारा पंचायत से उमा भूमिज को 1083 मत मिला, जबकि प्रतिद्वंद्वी संध्या नायक को 1065 मत मिला.
बहरागोड़ा प्रखंड से मुखिया बने रेखा, राधी, राम, डमा, झुमा
बहरागोड़ा प्रखंड में पंचायत चुनाव में माटीहना पंचायत से मुखिया पद रेखा रानी मुर्मू को 2168 मत लाकर निर्वाचित हुए. रेखा रानी मुर्मू ने निकटतम प्रतिद्वंदी संतोषी सिंह को 617 मत से हराया, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी संतोषी सिंह को 1551 मत प्राप्त हुए. पाथरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राधी मुर्मू 1282 मत लाकर निर्वाचित हुई. राधी मुर्मू ने निकटतम प्रतिद्वंदी शर्मिला सोरेन को 152 मतों से हराया. जहां निकटतम प्रतिद्वंदी 1130 मत प्राप्त हुए. मानुषमुड़िया पंचायत के मुखिया पद पर राम मुर्मू ने 1650 मत लाकर विजई घोषित हुए. राम मुर्मू के निकटतम प्रतिद्वंद्वी अर्जुन पूर्ति को 1411 मत प्राप्त हुए. रजलाबांध पंचायत के मुखिया डमा नायक 1543 मत लाकर निर्वाचित हुए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राधा गोबिंद भकता को 909 मत प्राप्त हुए. वहीं पाठपुर पंचायत के मुखिया 1764 मत लाकर निर्वाचित हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गीता रानी मुर्मू को 1042 मत प्राप्त हुए.