खरसावां: बीते मंगलवार की रात हावड़ा- मुंबई मेल ट्रेन संख्या 12810 और एक मालगाड़ी के आपस में हुए टक्कर मामले में गुरुवार को बड़ाबंबो स्टेशन मास्टर डीवी शेखर ने गुरुवार को खरसावां थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. दुर्घटना राजखरसावां और बड़ाबंबू रेलवे स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 298/21 पर हुई.

ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा- CSMT एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई, जिससे करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के तुरंत बाद अपने उच्च अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भेजकर उनका इलाज करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त ड्यूटी पर स्टेशन मास्टर के रूप में जयराम मर्दी तैनात थे जिन्होंने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल स्टेशन डायरी में मामला दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए. रेलवे ने दुर्घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है. स्टेशन मास्टर ने थाना प्रभारी से निवेदन करते हुए कहा है कि इस मामले की गहन जांच की जाए.
