देवघर: झारखंड विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर लौटे देवघर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पथराव किया, आगजनी की, उन लोगों को पुलिस प्रशासन ने छोड़ दिया है, और जो लोग शांतिपूर्वक तरीके से होली मना रहे थे उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर रही है.

विज्ञापन
पुलिस निर्दोषों पर अत्याचार कर रही है. उन्हें पीट रही है, उन्हें जेल में डाला जा रहा है. रांची में सिरम टोली फ्लाईओवर के मामले में बाबूलाल ने कहा कि राज्य में 5 सालों से हेमंत सोरेन की सरकार है, उन्हें इस मामले को देखना चाहिए था. प्रदर्शनकारी आदिवासियों के लिए सरकार को अलग से जमीन की व्यवस्था करनी चाहिए.
बाईट
बाबूलाल मरांडी (नेता प्रतिपक्ष)

विज्ञापन