DESK झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पिछले 40 घंटे से गायब राज्य के मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लाने वालों को 11000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है.
अपने एक्स (X) हैंडल पर मरांडी ने झारखंड के लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेंसियों के डर के मारे पिछले करीब 40 घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता है और चेहरा छिपाकर भागे- भागे फिर रहे हैं.
यह ना सिर्फ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, इज्जत, मान- सम्मान भी खतरे में है.
जो कोई भी बिना विलंब हमारे इस “होनहार” मुख्यमंत्री को सकुशल खोज कर लेयेगा उसे मेरी तरफ से ग्यारह हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.
देखें बाबूलाल मरांडी का ट्वीट
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार देर शाम सेवा विमान से दिल्ली गए थे. सोमवार को ईडी ने उनसे पूछताछ का समय मांगा था. ईडी के पहुंचने से पहले ही मुख्यमंत्री भूमिगत हो गए हैं. मुख्यमंत्री कहां हैं न जांच एजेंसियों को पता है न झामुमो नेताओं को. इस बीच सोमवार को दिनभर राजधानी रांची की फिजाओं में अफवाहों का बाजार गर्म रहा. मुख्यमंत्री आवास, गवर्नर हाउस, बीजेपी कार्यालय, ईडी कार्यालय सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई. पूरे रांची को छावनी में तब्दील कर दिया गया. देर रात तक मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों एवं सत्ताधारी दल के विधायकों का आने- जाने का दौर जारी रहा. वहीं राज्य भर में जेएमएम समर्थक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते रहे.