जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा चौथे दिन सुइया पहाड़ पंहुची. संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा कि सभी कांवरिया स्वस्थ और सुरक्षित हैं. सुइया पहाड़ स्थित कमरथूआ धर्मशाला में सभी कांवरिया कांवर लेकर एकत्रित हुए. सभी के बीच नींबू पानी, जलजीरा, एवं रसना का वितरण किया गया.
धर्मशाला में शिव भजन के साथ साथ पिचास नृत्य का आयोजन किया गया. शिवभजन में जमकर लोग झूम कर अपना थकान दूर किए. पिचास नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जो रास्ते में कांवर ले कर चलने वाले लोगों को अपने ओर आकर्षित कर रहा था. विकास सिंह ने बताया के शुक्रवार को सभी कांवरिया देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ को जलापर्ण करेंगे. विकास सिंह ने बताया कि प्रत्येक पड़ाव में सभी कांवरियों का स्वास्थ की जांच की जा रही है. जरूरत के अनुसार उन्हें दवाई एवं सलाह दी जा रही है. प्रत्येक पड़ाव में भोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं.
झुंड बनाकर कर एक साथ चलने के कारण पूरे कांवरिया पथ में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. मालूम हो की पिछले दिनों छह सौ श्रद्धालुओं का जत्था बाबा धाम के दर्शनों को रवाना हुआ था.