जमशेदपुर/ Afroz Mallik नागपुर में बाबा ताजुद्दीन के 102 वां उर्स मुबारक के मौके पर जमशेदपुर के चुना शाह बाबा दरगाह शरीफ में भी बच्चा कमेटी के सदस्यों द्वारा मिठाई बांट कर उर्स मुबारक की खुशियां मनाई गयी. वहीं नागपुर मजार शरीफ से भव्यरूप से निकाला गया शाही संदल और चला- चला रे मेरे ताज का संदल के नारो से पूरा शहर गुंजामान रहा.

आपको बता दे कि नागपुर स्थित हजरत ताजुद्दीन बाबा की दरगाह शरीफ पर उनका 102 वां सालाना उर्स मुबारक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बाबा ताजुद्दीन का उर्स मुबारक 29 जुलाई से ही शुरू हो गया है. वही 1 अगस्त को जन्नती दरवाजा खोला गया. इसके बाद 2 अगस्त को हर साल की तरह इस साल भी शाही संदल निकाला गया वही. चला-चला रे मेरे ताज का संदल के नारो से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा.जबकि 3 अगस्त को छोटा कुल शरीफ है. वही 5 अगस्त को बड़ा कुल शरीफ होगा. विदित हो कि बाबा ताजुद्दीन के मजार शरीफ पर केवल एक धर्म के लोग नहीं बल्कि हर समुदाय के लोग देश के अलग- अलग जगहों से पहुँचते हैं.
