जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
बाबा बैधनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा का जत्था शनिवार को देवघर के बाद बाबा बासुकीनाथ के जल अर्पण के बाद जमशेदपुर रवाना हुआ. संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया सभी कांवरिये सकुशल बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ में पूजन कर जमशेदपुर के लिए रवाना हुए.
जमशेदपुर रवानगी के पूर्व बासुकीनाथ धाम में सभी कांवरियों को एक स्थान में एकत्रित कर भोजन करा कर संख्या का मिलान किया गया. जमशेदपुर प्रस्थान करने के पहले सभी कांवरियों के साथ संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बैठक कर सभी को साधुवाद और धन्यवाद देते हुए किसी प्रकार की कमी होने पर क्षमाप्रार्थी कहते हुए ईश्वर की कृपा से आने वाले वर्ष में इस प्रकार के कार्यक्रम दोहराने की बात कही.
बैठक में सेवा कार्य में लगे हुए सभी सेवकों को सम्मान किया गया. विकास सिंह ने चार वर्षों से कांवर यात्रा में लगातार शामिल होने वाले कांवरियों को अंग वस्त्र देकर चरण स्पर्श किया. बस में सवार होने के पूर्व सभी ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन कर जमशेदपुर लिए प्रस्थान किया.
विज्ञापन
विज्ञापन