राजनगर: झारखंड आयुष चिकित्सक संघ की ओर से मंगलवार को राज्य संयोजक सह जिलाध्यक्ष डॉ. विकास मोदक के नेतृत्व में आयुष चिकित्सकों ने सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा. आयुष चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें योगदान दिए आठ वर्ष पूरे हो गए हैं, मगर अभी तक मूल मानदेय में 15 प्रतिशत एक्सपेरियंस बोनस नहीं जोड़ा गया है.
सरकारी नियमानुसार 3 वर्ष सेवा अवधि पूरा होने पर 10 प्रतिशत एक्सपेरियंस बोनस का भुगतान करते हुए अगले वित्तीय वर्ष में मूल वेतन में जोड़ने का प्रावधान है. साथ ही पांच वर्ष सेवा अवधि पूरा होने पर बाकी 5 प्रतिशत एक्सपीरियंस बोनस भुगतान करते हुए इसे भी अगले वित्तीय वर्ष में मूल वेतन में जोड़ने का प्रावधान है. परंतु सरायकेला खरसावां जिले में वर्ष 2013- 14 में योगदान किए सभी आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों की सेवा अवधि 8 साल पूरा होने के बाद भी मूल वेतन में 15 प्रतिशत एक्सपीरियंस बोनस नहीं जोड़ा गया है, जो चिंतनीय विषय है और इसमें सुधार की आवश्यकता है.