आदित्यपुर: कोल्हान में बढ़ते ब्राउन शुगर के कारोबार और नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जमशेदपुर की सामाजिक संस्था इंकलाब की ओर से एक जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली जमशेदपुर से चलकर आदित्यपुर की सड़कों से होते हुए आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती पहुंची.
जहां मुस्लिम बस्ती में घूम- घूम कर संस्था के सदस्यों ने हाथों में बैनर पोस्टर तख्ती लिए नशा से दूर रहने की अपील की. इस दौरान संस्था के सदस्य नशा मुक्ति से संबंधित नारे लगाते रहे.
देखें video
इस रैली में जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो भी शामिल हुई और उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा नशा नाश का जड़ होता है, इससे कई जिंदगियां तबाह हो चुकी है. आइए हम सब मिलकर नशा को जड़ से मिटाने का संकल्प लें.
बाईट
सुमन महतो (पूर्व सांसद- जमशेदपुर)
वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के अध्यक्ष बबन राय ने युवाओं को एकजुट होकर इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की. उन्होंने कहा आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती नशे के हब के रूप में कुख्यात हो चुका है इसलिए संस्था मुस्लिम बस्ती तक पदयात्रा कर वहां के लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है, ताकि नशा को समाज से दूर किया जा सके.
बाईट
बबन राय (अध्यक्ष- इंकलाब संस्था)
वहीं रैली के आदित्यपुर पहुंचने पर कई सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने रैली का स्वागत किया और उनके इस अभियान की सराहना की. इसी कड़ी में नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा ने भी संस्था के प्रयासों की सराहना की और युवाओं से नशा मुक्त शहर बनाने में सहयोग की अपील की.
बाईट
नीतू शर्मा ( पार्षद- वार्ड 17 आदित्यपुर नगर निगम)