औरंगाबाद (Dinanath Mauar) जिले के रफीगंज शहर के नोनिया टिहला स्थित संकल्प हॉस्पिटल में बीती रात चरकावा निचली डीह निवासी महेश चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई. रोगी की मौत के बाद चिकित्सक गायब को गया.
आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा मचाया. मृतक के भाई मुन्ना चौधरी ने बताया कि सोमवार की शाम 5 बजे अचानक तबीयत खराब होने पर आनन- फानन में संकल्प हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉ संतोष कुमार द्वारा इलाज किया गया. डॉक्टर ने इलाजरत रोगी को ठीक होने का आश्वासन भी दिया. लेकिन रात्रि 11 बजे हालत खराब होने लगी. हमलोग रेफर करने के लिए बोले, लेकिन डॉक्टर ने रेफर नहीं किया.
इसी बीच 11:30 बजे इलाज के दौरान रोगी की मौत हो गई. परिजनो ने बताया कि लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. मरीज के मौत होने के बाद डॉक्टर द्वारा मरीज को रेफर किया गया. इसी आक्रोश में रात्रि से सुबह तक हॉस्पिटल में हंगामा तथा तोड़ फोड़ किया है. हालांकि मरीज की मौत के बाद से डॉ संतोष कुमार गायब है. मृतक व्यवसाय कर अपने घर परिवार को चलाता था. उनके चले जाने से पत्नी कौशल्या देवी, पुत्र विकास चौधरी, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, पुत्री पूनम कुमारी सहित पूरा परिवार बेसहारा हो गया.
सूचना मिलते ही लोजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह हॉस्पिटल पहुंचचे और मृतक के परिजनों से मिलकर मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्हों ने इस मामले मे दोषी के विरुद्ध जिला प्रशासन से करवाई की मांग की है.