औरंगाबाद (Dinanath Mauar) जिले में हर दिन बिजली करंट की चपेट में आने से लागभग हर दिन मौत हो रही है. एक माह के अंदर दर्जनों मौत हो चुकी है. यूं कहें तो जिले में करंट से मौत का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है.
बीती रात रफीगंज प्रखंड के मखदुमपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक योगेंद्र राम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि योगेंद्र अपने घर में पंखे का तार जोड़ रहा था. इसी बीच करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. आनन- फानन में परिजनों द्वारा करंट से झुलसे योगेंद्र को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. वहीं मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. उधर घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना की खबर मिलते ही केरपा पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि मौके पर पहुच घटना को दु:खद बताते हुए जिला प्रशासन तथा बिहार सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.