औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के एक होटल में शुक्रवार को प्राण संस्था ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ ही वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्राण संस्था के मुख्य कार्यकर्ता अनिल कुमार वर्मा, आरपीसीएयू के प्रोफेसर पूसा रत्नेश कुमार झा, केवीके औरंगाबाद के सीनियर साइंटिस्ट एवं हेड डॉ. विनय कुमार मंडल, आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड के सीनियर जोनल हेड अभिषेक सिंह भार्गव एवम अन्य समस्ता कार्यकर्ता, जीविका के लाइवलीहुड मैनेजर मधुरेन्द्र, प्राण संस्था के कार्यकर्ता, और रफीगंज और औरंगाबाद प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से लगभग 200 से अधिक ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी.
प्राण संस्था ने आईआईएफएल समस्ता के वित्तीय सहयोग से रफीगंज और औरंगाबाद प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगभग 400 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है. प्राण संस्था ने ग्रामीण महिलाओं को मशरूम खेती, बकरी पालन, किराना दुकान, सब्जी ठेला, सिलाई-कढ़ाई स्वरोजगारों से जोड़कर ग्रामीण गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है.
इस कार्यशाला का उद्घाटन सीनियर जोनल हेड अभिषेक सिंह भार्गव ने दीप प्रज्वलन करके किया. इस कार्यशाला में विभिन्न महिलाओं को पुरुष्कृत कर मनोबल बढ़ाया गया और जिन महिलाओं ने सिलाई का प्रशिक्षण पूरा किया, उन्हें सर्टिफिकेट भी वितरित किया गया.