औरंगबाद (Dinanath Mouar) नीति आयोग भारत सरकार द्वारा औरंगाबाद जिला को अकांक्षी जिला के रूप में चुना गया हैं. इसके तहत जिला में प्रशासन के सहयोग से महिलाओं से सम्बन्धित विभागों के सहयोग से गुरुवार को राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय, अम्बा में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अलावे जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, परियोजना पदाधिकारी श्रीमती कान्ति सिंह, पैनल अधिवक्ता सत्येन्द्र दुबे, रिटेनर अभिनन्दन कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक शकुन्दन कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा अन्य विभागों से सम्बन्धित लोग उपस्थित हुए.
इनके द्वारा उपस्थित छात्राओं को उनसे सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया. अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में रसिक बिहारी सिह ने कई उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह महिलाएं एवं छात्राएं, आगे आ रही हैं और अन्य महिलाओं के लिए आदर्श स्थापित कर रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आज भी यह आवश्यक है कि उन्हें विधिक रूप से और भी सशक्त किया जाए.
श्रीमती कान्ति सिंह ने उपस्थित सभी छात्राओं को वन स्टॉप सेन्टर एवं उनके विभाग द्वारा महिलाओं के प्रति किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी सभी छात्राओं को उपलब्ध कराया गया. पैनल अधिवक्ता सत्येन्द्र दुबे ने नालसा एवं उसकी योजनाओं के विषय में तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे उनसे सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी छात्राओं को दी.
वहीं प्राधिकार द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने वाले रिटेनर अभिनन्दन कुमार द्वारा छात्राओं को कई विशेष अधिनियमों, यथा घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज, के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले विभिन्न सुविधाओं, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, पॉक्सो अधिनियम के साथ- साथ छात्राओं को आज के दौर में तकनीकी अपराधों जो मोबाईल से कारित किये जा रहे हैं उसपर विशेष रूप से बताया एवं वैसे अपराधों के विरूद्ध जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपयोगिता पर विशेष प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में उनके द्वारा सभी छात्राओं से चिकित्सीय जांच कराने की अपील की गई, ताकि चिकित्सीय जांच से समय रहते कई बीमारियों का पता उन्हें लगे और समय रहते छात्राएं स्वास्थय के प्रति जागरूक हो सके. इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सिविल सर्जन औरंगाबाद के सहयोग से जागरूकता स्थल पर चिकित्सा कैंप लगाया गया, जिसमें छात्राओं से सम्बन्धित विभिन्न रोगों के जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी.
विदित हो कि भारत सरकार के न्याय विभाग एवं नालसा के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार औरंगाबाद जिला को आकांक्षी जिला के रूप में में चयन किया गया है, जिसमें प्रत्येक माह में विधिक जागरूकता शिविर के साथ- साथ विशेष कैंप का आयोजन विभिन्न जगहों पर विशेष वर्ग एवं विषय पर किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ था जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक कल्याण, शिक्षा, इत्यादि विषय प्रमुख रूप से सम्मिलित किये गये.
Reporter for Industrial Area Adityapur