औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : भारतीय महिला बॉलीबॉल टीम में औरंगाबाद की खुशी का चयन होने पर लोगो ने मिठाई खिलाकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. औरंगाबाद शहर से सटे गंगटी गांव की बिटिया खुशी का चयन आज भारतीय महिला बॉलीबॉल टीम में हुआ है. टीम में चयन होते ही खेल प्रेमियों के साथ-साथ परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. खुशी के घर आते ही जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. खुशी गांव के ही स्व संतोष सिंह की बेटी है.
खुशी की माँ ने बताया कि खुशी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में बेहद रूची रखती थी. खुशी शुरूआत में कबडी समेत अन्य खेलों में भी प्रतिनिधित्व कर चुकी है, लेकिन जब इंटर में पढ़ाई कर रही थी तो उन्होंने कॉलेज से ही चयन होकर वॉलीबॉल टीम में शामिल हुई. इसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला. विश्वविद्यालय स्तर पर भी इनका शानदार प्रदर्शन रहा.
काउंटर (आक्रमण क्षेत्र से) से खुशी की शानदारी पारी देख दर्शक गदगद हुआ करते थे. खुशी ने बताया कि वे अपने परिजनों के सपोट से इस मुकाम तक पहुंची है. खेल प्रेमियों व अपने कोच द्वारा मिली उत्साह से खुद गौरांवित हुआ करती थी. खेल के दौरान इन्हें किसी तरह की कोई सुविधाओं की परेशानी नहीं, हुई जिसके कारण ये आगे बढ़ती गई.
खुशी को कई खिलाड़ी पछाड़ना चाहती थी लेकिन उसने, अपने हिम्मत के दम पर यह मंजिल पाई है. खुशी ने बताया की महिला टीम में ज्यादा परेशानी होती थी, कई लोग डराते थे कि आप एक लड़की हो, आगे जाना सुरक्षित नहीं है, लेकिन हम अपने परिजनों के स्पोर्ट से आगे बढ़ते गए, जो भी परेशानियां होती थी उसे टालते गई, हमे इंटरनेशनल खिलाड़ी बनने का सपना था.