औरंगबाद/ Dinanath Mouar नेहरू युवा केन्द्र औरंगाबाद के तत्वावधान में गुरुवार को बारुण प्रखण्ड अंतर्गत नाट्य कला मंच नदियाइन में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें टीकाकरण के फायदे एवं नुकसान के बारे में बताया गया. साथ ही एक निजी संस्थान के माध्यम से कैच द रेन के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगीते के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जनकोप पंचायत उपमुखिया प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, वार्ड सदस्य संजीत कुमार मेहता, सोनू सिंह, रवि रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता का विषय आकाशीय बारिश जल संरक्षण एवं इसके महत्व रखा गया था. प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों से सैंकड़ो युवा प्रतिभागी सम्मिलित हुए.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका कुमारी दलजीत बिगहा, द्वितीय स्थान साक्षी कुमारी नदियाइन, तृतीय स्थान आदित्य कुमार नदियाइन, चतुर्थ शशि शेखर कुमार नदियाइन, पंचम स्वाति कुमारी कुशा, छठा स्थान आरती कुमारी पोखराही, सातवां स्थान मुस्कान कुमारी एवं आंठवा ऋचा कुमारी मिश्रा ने प्राप्त किया.
सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं कलम देकर पुरुस्कृत किया गया. संजीत कुमार मेहता ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में जागरूकता आएगी. अवश्य ही युवा वर्षा जल के संचयन एवं इसके समुचित उपयोग में अपनी भूमिका निभाएंगे. जल ही जीवन है जब हम जल को संरक्षित नही करेंगे तो पेड़- पौधे, जीव- जन्तु पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और जीवन मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए इस आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में समाज के हर लोगो को जागरूक होना होगा एवं जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभानी होगी. इससे संबंधित जल शपथ भी लोगो ने लिया. मौके पर नीतीश कुमार, राजू रंजन कुमार समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे.