औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे स्पष्ट दिख रहा है, कि परिवहन विभाग की टीम के साथ कुछ ग्रामीण युवक अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए गालीगलौज तथा मारपीट कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में जब जानकारी ली गई तब पता चला कि यह वीडियो बारुण थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव के पास की है. जहां परिवहन विभाग की टीम एनएच- 19 से गुजर रही वाहनों को रुकवा कर उनसे अवैध वसूली कर रही थी. इस बीच ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी जिसके बाद ग्रामीणों ने परिवहन टीम पर हमला बोल दिया और दौड़ा- दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया.
इस घटना के बारे में जब जिला परिवहन पदाधिकारी से बात किया गया तो उसने बताया कि हमे भी जानकारी मिली है, जिसको लेकर बारून थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है. हालांकि, उन्होंने उन युवकों को कोयला माफिया बताया और कहा कि जब उनके काले धंधे पर अंकुश लगाया जाने लगा तब उन्होंने टीम पर ही हमला बोल दिया.
देखें viral video