औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को औरंगाबाद पहुंचेंगे. इस दौरान वे जनसभा को संबोधित करेंगे. जनकारी देते हुए औरंगाबाद एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सुबह 11:30 बजे योगी आदित्यनाथ औरंगाबाद में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे और जिला मुख्यालय के समीप रतनुआ गाँव के पास विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि यह वही मैदान है जहां 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन सभा को संबोधन किया था. योगी आदित्यनाथ की आगमन को लेकर आम जनता में खास उत्साह देखने को मिल रहा है और सभी लोग उनके बात को सुनना चाहते हैं जिसको लेकर औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने सभी लोगो से आग्रह है कि इस जनसभा में आए और इनकी बातों को सुने.
विज्ञापन