औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों में एक उमगा पहाड़ पर आदि काल से स्थापित उमंगेश्वरी मंदिर में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा के बिहार प्रदेश संयोजक एवं कांग्रेस कमेटी औरंगाबाद के प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पांच ब्राह्मणों के द्वारा उमंगेश्वरी मंदिर में विधिवत वैदिक मंत्रों उच्चारण के उन्होंने पूजा अर्चना की. पूर्व मंत्री अवधेश सिंह माता रानी के दरबार में चुनरी चढ़ाया इसके बाद बारी बारी से अक्षत,पुष्प के माला, फूल, प्रसाद चढ़ाए और दीपक जलाकर आरती की फिर मंदिर के चारो तरफ घूमकर परिक्रमा कर मत्था टेक आशीर्वाद लिया.
उन्होंने कहा कि पूजा करने का सबसे बड़ा फल माता रानी ने दे दी. भगवान इंद्र ने इतना आशीर्वाद दिया है कि इस क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है. उन्होंने कहा कि माता रानी के पास पहुंचकर उन्होंने अपनी अर्जी लगा दी है, अब मर्जी माता रानी की होगी.
उन्होंने कहा कि वे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार है. सभी मिलकर उसका समर्थन करेंगे. इस दौरान उमंगेश्वरी मंदिर के पुजारी बालमुकुंद पाठक,समेत सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.