औरंगाबाद / Dinanath Mouar, जिले के गोह थाना की पुलिस व एसटीएफ टीम ने थाना क्षेत्र के पेमा गांव में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली रोहित राय उर्फ प्रकाश उर्फ धर्मराज, कैमूर जिला के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लाठीबार गांव का रहने वाला है. उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं, जिसमें पुलिस को उसकी कई वर्षो से तलाश थी. उसके साथ बंदेया थानाक्षेत्र के सोसुना गांव निवासी प्रमोद यादव को भी गिरफ्तार किया गया है.
उक्त दोनों नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र बलों द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों नक्सलियों के पास से एक देशी लोडेड सिक्सर, एक देसी लोडेड कट्टा, 16 जिंदा कारतूस, लेवी वसूली से संबंधित रशीद, बुकलेट व बाइक बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों नक्सली संगठन विस्तार तथा लेवी वसूलने का काम करते थे. पकड़े गए नक्सली रोहित राय उर्फ प्रकाश के विरुद्ध कैमूर के भगवानपुर थाना में अपराधिक मामला दर्ज है.
दूसरे नक्सली का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस को मिले कई अहम सुराग नक्सलियों के पास से जब्त किए गए लेवी रसीद की जांच की जा रही है. इससे पता चलेगा कि कौन-कौन से लोग नक्सलियों को ले भी दे रहे हैं. इसके अलावा नक्सलियों से पूछताछ के दौरान भी पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.