औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के रफीगंज में ग्राम रक्षा दल द्वारा 15 अगस्त के शुभ अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाल गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और हाथों में तिरंगा झंडा लेकर वंदे मातरम् तथा भारत माता की जय, वीर सपूत अमर रहे सहित अन्य नारे लगाए.
वहीं ग्राम रक्षा दल के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा रफीगंज प्रखंड मुख्यालय से निकलकर महाराजगंज, कलाली मोड़, बस स्टैंड, थाना गली, मुख्य बाजार, टिकट काउंटर होते हुए पुण: तिरंगा यात्रा प्रखंड मुख्यालय पहुंची जहां समापन हुआ. जिला संगठन मंत्री अजय विद्यार्थी ने बताया कि 15 अगस्त के लेकर यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है, तथा इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं, कि बिहार राज्य पंचायती ग्राम रक्षा दल हमेशा सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को बल देने का काम किया जा रहा है. यह दल सामाजिक कार्यों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेती है. जिसको लेकर हम लोगों को सरकार उचित मानदेय दे.
इस मौके पर पर्यवेक्षक प्रभु नाथ कुमार मोनू, प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, प्रखंड सचिव संजीत कुमार यादव, नीतीश कुमार चौधरी, इंदु देवी, प्रमिला देवी, ममता देवी, सुरेंद्र पासवान, सुरेंद्र दास, राजकुमार, बेबी देवी, कंचन कुमारी, प्रियंका कुमारी राजकुमार सहित सौकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.