औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले में दो सप्ताह के भीतर व्रजपात से दर्जन भर लोगो की मौत हो गाई है, इसी दौरान गुरुवार को गोह थाना क्षेत्र के थानापुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक बेजुबान जानवर की मौत हो गई, वहीं इस घटना में जानवर की रखवाली कर रहे किसान भी बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गया है.
बताया जाता है कि गुरुवार को औरंगाबाद में कई जगह हल्की- फुल्की बारिश हुई. इस दौरान तेज गर्जना के साथ थानपुर गांव में भी बिजली कड़की और थानापुर गांव के बाधार में भैंस चरा रहे 60 वर्षीय नरेश यादव और उनकी भैंस व्रजपात की चपेट आ गये. व्रजपात की चपेट में आने से भैंस ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि नरेश यादव बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा उनके परिजनों को दिया गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में आनन- फानन में गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है. फिलहाल नरेश यादव की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल नरेश यादव ने बताया कि आज अचानक बारिश होने लगी तो जानवर से कुछ दूर पर हम एक पेड़ के नीचे थे, तभी तेज गर्जना के साथ व्रजपात हुआ इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं है.