औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के दाउदनगर प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलहमा में कार्यरत शिक्षक रजनीश कुमार के पिटाई मामले में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र ने आज साफ कर दिया है कि उन्हें शिक्षक रजनीश कुमार मामले से कुछ भी लेना- देना नहीं है. उन्होंने कहा है कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह वेबुनियाद और आधारहीन हैं. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से शिक्षकों का सम्मान किया है. क्योंकि में बीएड कॉलेज चलाता हूं, जो शिक्षक निर्माण की पहली सीढ़ी है. उनके यहां शिक्षकों के सम्मान में हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. उनकी नजरों में शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं. लेकिन जिस तरह से रजनीश कुमार ने उन पर भद्दे आरोप लगा रहे हैं यह कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि वे शिक्षक की मर्यादा को तोड़ रहे हैं.
डॉ प्रकाश चंद्र ने कहा कि उन्हें रजनीश कुमार के मामले की कोई जानकारी नहीं थी. वह इतने छोटे काम नहीं कर सकते. उनके पास छोटे और नेगेटिव कामों में उलझने के लिए समय बिल्कुल नहीं हैं. वह राष्ट्र की उन्नति और समाज की उन्नति के कार्य में हमेशा से लगे रहते हैं.
उन्होंने बताया कि वह आज से नहीं, पिछले कई वर्षों से लगातार समाज सेवा कर रहे हैं। जरूरतमंदों को मदद करते रहते हैं। आज तक उन्होंने कभी किसी का कोई नुकसान नहीं किया है.
ज्ञात हो कि 2 दिन पहले शिक्षक रजनीश कुमार की बलहमा गांव में कुछ लोगों ने घेर कर पिटाई की थी. इस पिटाई के बाद शिक्षक रजनीश कुमार ने लोजपा नेता डॉ प्रकाश चंद्र पर आदमी भेज कर पिटाई करने का आरोप लगाया इस बात की सच्चाई जानने गई हमारी टीम को चौंकाने वाली जानकारी मिली है. जिसमें बताया गया है कि झगड़े से पहले रात्रि में रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर डॉ प्रकाश चंद्र के गार्ड और रजनीश कुमार के बीच एक छोटी सी बहस हुई थी .जिसे प्रकाश चंद्र ने हस्तक्षेप करके मामला शांत कराया था। इस दौरान प्रकाश चंद्र ने रजनीश कुमार शिक्षक को हाथ जोड़कर नमस्कार भी किया था और सॉरी बोलकर आगे बढ़ गए थे. हालांकि उसी रात शिक्षक रजनीश कुमार लगभग अपने गांव से 2- 3 किलोमीटर आगे तक उनकी गाड़ी का पीछा किया था. फिर भी वे लोग किसी तरह दाउदनगर वापस आ गए थे और इसकी शिकायत कहीं नहीं की थी. दूसरे दिन रजनीश कुमार सोशल मीडिया पर हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा, जिसमें करीब 25 हजार सदस्य हैं के किसी सदस्य से बहस कर लिए और यह घटना मारपीट में बदल गई.
डॉ प्रकाश चंद्रा ने शिक्षक रजनीश कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि सभ्य समाज में इस तरह की हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है. डॉ प्रकाश चंद्र ने बताया कि यह मामला दो लोगों का बीच का था, जिसे रजनीश कुमार जातीय रंग दे रहे हैं. जबकि उन्हें इस घटना के बारे में पता भी नहीं था. उन्होंने बताया कि अगर हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्र से जुड़े कोई व्यक्ति कहीं कोई विवाद करता है या लड़ाई झगड़ा करता है तो उसमें प्रकाश चंद्र कहीं से दोषी नहीं है. अगर उनकी जानकारी में यह बात होती तो वह इस तरह की घटना होने ही नहीं देते , क्योंकि प्रकाश चंद्र कभी नफरत नहीं बल्कि मोहब्बत बांटने का काम करते हैं,
आइए सुनते है क्या कहा है प्रकाश चंद्रा ने, देखें video बाइट
प्रकाश चंद्रा प्रदेश महा सचिव लोजपा रामविलास