औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के कासमा थाना अंतर्गत दुगुल पंचायत के सिमला गांव निवासी 19 वर्षीय पप्पू कुमार की संदेहास्पद मौत हो गई. पप्पू का शव सोमवार को उसके घर से बरामद किया गया. पप्पू गांव में टेंट पंडाल का काम करता था. मृतक के पिता सुदामा चौधरी ने बताया कि पप्पू रात्रि 9 बजे खाना खाकर नए वाले घर में सोने चला गया. सुबह उठने के बाद नित्य क्रिया से निवृत होने के बाद घर पहुंचा तो गांव में एक कार्यक्रम में कुर्सी टेबल नही पहुंचने पर फोन आया. पंडाल में काम करने वाले कर्मी को पप्पू को उठाने को कहा और अपने काम में लग गया.
काफी देर बाद जब पप्पू ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद सीढ़ी से चढ़कर कमरे के अंदर झांक देखा तो पप्पू खाट के नीचे पड़ा हुआ है. पप्पू की मां शांति देवी दुगूल पंचायत की पंचायत समिति सदस्य भी है. पप्पू की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है. घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क गया और उन्होंने सिमला मोड़ के समीप मदनपुर कासमा सड़क को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया. सड़क जाम से आवागमन ठप हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही कासमा थानाध्यक्ष मनेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और लोगों के आक्रोश को शांत कराने की कोशिश की मगर सफल नहीं हो सके. परिजनों ने बताया कि पप्पू की हत्या की गई है और इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर सुनिश्चित हो. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी और आक्रोशितों को कारवाई का आश्वासन दिया और दोपहर 12 बजे सड़क को जाम से मुक्त कराया. इधर इस संबंध में कासमा थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मृतक के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की कारवाई की जायेगी.