औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के प्रसिद्ध तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का शुक्रवार से आगाज हो गया है. भगवान सूर्य के जन्मोत्सव को लेकर ऐतिहासिक सूर्य मंदिर दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है. तीन दिनों तक पूरा देव जगमगता रहेगा . बंगाल के कारीगरों द्वारा भव्य तरीके से मंदिर तथा आस पास के जगहों को सजाया गया है. इस दौरान बिहार सरकार के पर्यटक मंत्री प्रेम कुमार ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. प्रेम कुमार ने उद्घाटन के बाद तत्काल नौ करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की.
संगीत कार्यक्रम में सास गारी देवे देवरजी समझा लेवे, ससुराल गेंदा फूल. सैंया छेड़ देवे, ननद चुटकी लेवे, ससुराल गेंदा फूल”.. गीत गाकर मशहूर हुई गायिका अपूर्वा प्रियदर्शी की प्रस्तुति होगी. साथ ही “दिल कह रहा है तुझसे युं रिश्ता जोड़ लूँ तेरी धड़कनों को छू लूँ तेरा जिस्म ओढ़ लूँ तेरी धड़कनों को छू लूँ तेरा जिस्म ओढ़ लूँ ” से चर्चे में आए प्रख्यात सिंगर कुणाल गांजावाला की प्रस्तुति होगी. जिसको लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. महोत्सव के दौरान सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है.