औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थ स्थल देव में रविवार से भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ श्री सूर्य महायज्ञ आरंभ हो गया है. यह महायज्ञ सात दिनों तक चलेगा. यज्ञ का शुभारंभ शोभायात्रा एवं जलभरी से किया गया.
शोभायात्रा में 10 हजार से अधिक महिला- पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं के उपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई. शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव भगवान की जय, जय श्रीराम समेत अन्य भक्तिमय नारेबाजी भी की. देव के रानी पोखर तालाब परिसर में यज्ञ मंडप व कथा के लिए पंडाल का निर्माण किया गया है. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर देव सूर्य मंदिर व बाजार होते हुए सूर्यकुंड तालाब पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विद्वान संतो द्वारा कलश में जल भरवाया गया. इसके बाद शोभायात्रा पुन: यज्ञ स्थल पहुंची.
जहां कलश स्थापना व पूजन कार्य गया. यज्ञ को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. देव प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर जगह- जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. यहां तक कि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर जिला से भी पुलिस जवानों को देव में भेजा गया था. इस दौरान देव बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष खुद भी शोभायात्रा के साथ चल रहे थे. वहीं शाम में कथावाचन साधवी किशोरी वैष्णवी द्वारा भागवत कथा का किया जाएगा. गौरतलब है कि चित्रकूट पीठ के पीठाधीश्वर श्री राम भद्राचार्य जी महाराज के निर्देशन में आयोजित इस यज्ञ में कई ख्यातिलब्ध संत महात्मा शामिल होंगे.