औरंगाबाद (Dinanath Maur) बिहार के औरंगाबाद जिले से रिश्ते को शर्मशार करने का मामला प्रकाश में आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
विफल रहने पर पत्नी व बच्चों संग मिलकर छोटे भाई की पत्नी व बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर डाली. मामला जम्होर थाना अंतर्गत मखरा गांव की है.
video
मिली जानकारी के अनुसार आशा देवी जो गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रसोइया का काम करती है, बीती रात अपने घर में सो रही थी. अचानक आधी रात को भैंसूर (जेठ) घर में घुस गया और अपनी भवज (छोटे भाई की पत्नी) के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा, महिला ने शोर मचाया, जिससे उसके बच्चे जग गए. महिला की शोर सुन घर के अन्य सदस्य भी जाग गए, जिसके बाद दुष्कर्मी भैंसूर एवं उसके बच्चों ने महिला एवं उसके बच्चों की पोल के बांधकर पिटाई कर डाली. बुरी तरह से घायल महिला और उसके बच्चो को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां सभी का ईलाज चल रहा है.
सुनें क्या कहा पीड़िता एवं उसके बच्चे ने
बाईट
आशा देवी (पीड़िता)
बाईट
दीपक कुमार (पीड़ित)