औरंगाबाद/Dinanath Mouar जिले के मदनपुर प्रखंड के बहलोला गांव में सोमवार से श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आरंभ हो गया है. विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थ स्थल देव के पवित्र सूर्यकुंड से जलभरी की गयी.
इस दौरान सैकड़ो श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने कलश में पवित्र सूर्यकुंड का जल भरा. इस मौके पर श्रीश्री 108 श्री रसिक पीठाधीश्वर जनमेजयशरण जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य बाल संत छोटे सरकार कन्हैयाशरण स्वामी जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की क्रिया को संपन्न कराया. इसके बाद सूर्यकुंड से गाजे- बाजे के साथ भव्य शोभा कलश यात्रा निकली जिसमें शामिल हजारों श्रद्धालु- भक्त माथे पर कलश लिए विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ आयोजन स्थल बहलोला गांव पहुंचे. जहां यज्ञाचार्य ने कलश स्थापन कराया.
इस दौरान धर्म- अध्यात्म की अलौकिक छटा बिखरती नजर आई. जलभरी और शोभा कलश यात्रा के अगले दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचाङ्गपूजन, आचार्य- संत वरण, मंडप प्रवेश, देवी- देवताओं का आह्वान, वेदी पूजन एवं अग्नि स्थापन के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ विधिवत आरंभ हुआ. यज्ञारंभ के बाद प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु एवं भक्त यज्ञ में शामिल होकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पूण्य का भागी बन रहे है. यज्ञ स्थल वैदिक मत्रोच्चार से गुजायमान हो रहा है. वातावरण धर्ममय और अध्यात्ममय दिख रहा है. यज्ञ के दौरान प्रतिदिन संध्या में यज्ञाचार्य श्री श्री 108 श्री छोटे सरकार कन्हैया शरण स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है. श्रद्धालु- भक्त श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कर रहे है. यज्ञ में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यज्ञ
समिति के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह ने बताया कि 24 मार्च को भव्य भंडारा, आचार्यों, ब्राह्मणों तथा स्वामी जी की भव्य विदाई से यज्ञ की पूर्णाहुति होगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur