औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर) सदर प्रखंड के रेणु बिगहा में सोमवार से श्री रुद्र सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ आरंभ हो गया है. इस यज्ञ का आयोजन आचार्य राकेश पांडेय जी के नेतृत्व में किया जा रहा है. आज यज्ञशाला में अरनी मंथन से अग्नि प्रवेश कराया गया और मंत्रो उच्चारण के साथ अग्नि कुंड में आहुति सुरु हो गया है.
शाम में यज्ञाचार्य श्री पांडेय द्वारा शिव की महिमा का विस्तार से वर्णन किया. उन्होने कहा कि सृष्टि में शिव अर्द्ध भी हैं, शिव पूर्ण भी हैं और आत्यंतिक रूप से शिव ही परम संपूर्ण हैं. शिव जब अर्द्धनारीश्वर की लीला रचते हैं, तब भी वे लोककल्याण का अभिप्राय पूर्ण करते हैं. शिव जब विषपान करते हैं, तब भी उनकी भूमिका जनकल्याण के लिए ही होती है. शिव अनंत हैं और शिव ही सृष्टि के आदिपुरुष भी है.
उन्होने महाशिवपुराण, संजीवनी मंत्र एवं पार्थिव शिवलिंग के अनुष्ठान और उसके लाभ की भी भक्तो को जानकारी दी. उन्होंने विविध सन्दर्भों व उद्धरणों को एकाकार करते हुए शिवप्रिय विल्वपत्र व रुद्राक्ष का भी महत्व बताया. इस दौरान सौकड़ो की संख्या में श्रद्वालु व भक्तगण अध्यात्म सागर में भक्तिभाव से रमे दिखे. यज्ञ के आयोजन में ग्रामीण निखिल सिंह, पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, उमाकांत सिंह, डबलू सिंह, अयोध्या सिंह, विवेक कुमार, ओरा के कुंदन सिंह, रजनीश सिंह, अमरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, विकास सिंह, अंबिका सिंह, सुशील सिंह एवं बैजनाथ सिंह अहम भूमिका निभा रहे है.
video