औरंगाबाद/ Dinanath Mouar बिहार के औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां एक सनकी व्यक्ति की हरकत से दर्जनों मवेशी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जिससे दो गांवों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है फिलहाल मौके पर पुलिस कैम्प किए हुए है. हालांकि सनकी व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

क्या है मामला
घटना शुक्रवार देर शाम की है. जहां जिले के रफीगंज थाना अंतर्गत बाघासोती गांव के बहियार में चारा चर रहे मवेशियों पर बिहटा गांव के व्यक्ति ने शिकारी गन से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिससे दर्जनों मवेशी मूर्छित हो गए. घटना के बाद दोनों गांवों के ग्रामीण आमने- सामने आ गए. तनाव बढ़ता देख एसपी के निर्देश पर पुलिस की तैनाती की गई और दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास जारी है, हालांकि हमले में घायल मवेशी सुरक्षित हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी कोई पशु चिकित्सक नहीं पहुंचा. उधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद इरशाद को हिरासत में ले लिया है. साथ ही शिकारी गन भी जप्त कर लिया है.
