औरंगाबाद / Dinanath Mouar, औरंगाबाद के रफीगंज शहर स्थित राजाबगीचा में गुरुवार को सपा के जिलाध्यक्ष डॉ तुलसी यादव के नेतृत्व में जिला के सभी प्रखंडो के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर अगस्त क्रांति दिवस मनाया. इस अवसर पर डॉ तुलसी यादव ने बताया कि देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं मणिपुर जैसे शर्मनाक घटना यह देश के लिए निंदनीय एवं चिंताजनक है.
उन्होंने कहा कि इस देश के छात्र, नौजवान, मजदूर एवं किसान को एकता के सूत्र में बंध कर केन्द्र में बैठी मोदी सरकार को गद्दी से उतार कर अखिलेश यादव जैसे कर्मठ नेता को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा कर ही इस देश को विकसित बनाया जा सकता है. लड्डू खान ने उत्तरी कल नहर को लेकर मुद्दा उठाया. इस दौरान सपा के सभी प्रखंड अध्यक्ष समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.