औरंगाबाद/ Dinanath Mouar सदर प्रखंड के जम्होर में सोमवार को कचहरी तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी हैं. मृतकों में आयुष (6), तेजस्वी (5) एवं पीयूष (6) वर्ष शामिल है. मृतकों में तेजस्वी अपने पिता गोविंद का इकलौता संतान था.
वहीं आयुष और पीयूष सगे भाई है, जो गोपाल के पुत्र थे. तीनों जम्होर के निवासी थे. बताया जाता है कि तीनों बच्चें स्नान करने गये थे. इसी दौरान तीनों की डूबकर मौत हो गई.
बताया जाता है कि तीनों बच्चे मित्र हैं. और तीनों ही बुधवार की सुबह एक साथ घूमने निकले थे. घूमने के दौरान ही वे कचहरी तालाब पर चले गये, जो चार दिन पहले बना था. उसी तालाब के पास एक पुराना दलदली वाला है, जो नये तालाब से बिल्कुल ही सटा हुआ है. बच्चे तालाब में नहाने के साथ ही तालाब के मेड़ पर खेल रहे थे. इसी दौरान तीनों का पैर फिसला और तीनों ही तालाब से सटे बगल वाले दलदली वाले तालाब में गिर गए. ज्यादा गहरा होने के कारण तीनों बच्चे डूबने लगे.
स्थानीय लोगों ने बच्चों को तालाब में डूबता देख आनन- फानन में तालाब से निकालकर इलाज के लिए जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे आयुष और पीयूष दोनो सगे भाई है, जो जम्होर कचहरी मुहल्ले के निवासी गोपाल यादव के पुत्र थे. हादसे के बाद पिता ने रोते हुए कहा कि उसके दो ही बेटे थे. दोनों के मरने के बाद वह संतानहीन हो गया है. तीनों बच्चों की हादसे के बाद जम्होर कचहरी मुहल्ले में मातम पसरा है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद जम्होर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है.