औरंगाबाद: (दीनानाथ मौआर) जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के कनाप रोड से बीती शाम हथियारबंद बदमाशों द्वारा जेवर व्यवसायी दंपत्ति से हथियार के बल पर तीन लाख के जेवर और बीस हजार रुपए नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल दाउदनगर और हसपुरा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इस संबंध में जेवर कारोबारी धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि रोजमर्रा की तरह दुकान बंद कर गुरुवार शाम करीब 6:45 बजे पत्नी व एक बच्ची के साथ बाइक से घर जा रहा था. जैसे ही वह दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप गांव के पास स्थित साईं मंदिर के पास पहुंचा, वैसे ही दो बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रुकवा दी. बाइक रोकते ही कनपटी पर पिस्टल सटाकर बाइक की डिक्की में रखे लगभग तीन लाख के जेवर एवं बीस हजार नगद रूपये लेकर अपराधी हसपुरा की ओर फरार हो गये.
देखें video
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना हसपुरा व दाउदनगर थाना को दी है. इस संबंध में दाऊदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि लूट की घटना घटी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. लूट की इस घटना को लेकर हसपुरा के व्यवसायियों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है.