औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के बैनर तले एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में शहर के नगर थाना परिसर से बुधवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई. यह जागरूकता रैली मुख्य बाजार होते हुए रमेश चौक पहुंची. जहां एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा वैसे बाइक चालकों एवं कार चालकों को परिवहन नियमो से अवगत कराया गया और जिन बाइक चालकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था उन्हे गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया और आगे से ट्रैफिक नियमों के पालन करने का आग्रह किया गया.
इस मौके पर सदर एसडीपीओ ने बताया कि जीवन की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. उसी नियम के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. ताकि सड़क हादसे को रोका जा सके और लोग असमय काल के गाल में जाने से बचे.