औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के देव प्रखंड क्षेत्र के बालूगंज बस स्टैंड से लेकर कौडीयारी गांव तक बना सड़क की हाल बदहाल हो गया है. इस सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनवाया गया था जो आज मौत की सड़क बन गई है. इस सड़क के माध्यम से दर्जनों गांव के लोगो का आना जाना होता है जो आज पूरी तरह से बाधित हो गई है.

विज्ञापन
स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व यह रोड का पीएससी निर्माण कराया गया था जो आज पूरी तरह से टूट कर बिखर गया है, जिससे आए दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं , ग्रामीणों का शिकायत थी कि रोड का मेंटेनेंस नहीं किया गया. यह टुट्टी हुई सड़क आने वाले दिन में बड़ी दुर्घटना का अंजाम दे सकती है.

विज्ञापन