औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा गांव के पास एनएच 19 पर शुक्रवार शाम एक ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद सड़क पर कोहराम मच गया. घटना में आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल ले जाने के क्रम में ग्राम पंचायत बनिया के सरपंच प्रतिनिधि राजेश पासवान की मौत हो गई जबकि तीन महिला समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी है. जख्मी में चार लोगो की पहचान मदनपुर थाना के बनिया पंचायत के बिभिन्न गाँव के बताये जा रहे है जबकि एक उतरीउमगा पंचायत के ताराडीह गांव निवासी राधिका वर्मा शामिल है.
जानकारी के अनुसार सभी मदनपुर बाजार से रोजमरा के सामग्री की खरीदारी कर ऑटो से अपने घर लौट रहे थे तभी दर्जी बिगहा मोड़ के पास पहुंचने से पहले ही अनियंत्रित होकर एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो की परखच्चे उड़ गए और उसपर सवार सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. इसकी सूचना लोगों ने मदनपुर पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशी कुमार राणा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए पहुंचाया.