औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर के समीप एनएच 139 पर टमाटर से लदी एक ट्रक पलट गई. इस घटना में ट्रक चालक और सहचालक बाल–बाल बच गए. ट्रक पलटने के बाद शंकरपुर के समीप आवागमन बाधित हो गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे लग गई. जानकारी मिलते ही ओबरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राष्ट्रीय राजमार्ग 139 को जाम हटाने का प्रयास में लग गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार टमाटर लदी ट्रक महाराष्ट्र से चलकर पटना की तरफ जा रही थी और इसी दौरान शंकरपुर के समीप पलट गई स्थानीय लोगों ने बताया कि नेशनल हाइवे 139 पर शंकरपुर के पास एक बहुत बड़ी गड्डा बन चुका है जिसके कारण अक्सर गाड़ियां इस गड्ढे का शिकार हो दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार नेशनल हाईवे के अधिकारियों से गड्ढे को ठीक करने को लेकर आग्रह किया है लेकिन आज तक इस गड्ढे को ठीक नही कराया जा सका, जिसके कारण आए दिन वाहन इस जगह पर दुर्घटना शिकार होते रहते है.
इस दुर्घटना के बाद यह जाम पूरी तरह से नेशनल हाईवे 19 तक पहुंच गई है जिसके कारण नेशनल हाईवे 19 पर भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है कई थाना के पुलिस इस लंबी जाम को छुड़ाने की प्रयास कर रहे है लेकिन स्थिति और भी भयावह होती जा रही है.