औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में बीती रात हुए सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की ईलाज के क्रम में मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने रफीगंज- कासमा पथ को आरबीआर विद्यालय के पास जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा.
मृत किशोर की पहचान पौथू थाना के बनाही गांव निवासी दुखन पासवान के 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. मृत किशोर वर्तमान में अपने नाना के घर अदलपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामपुकर पासवान के घर रह रहा था. यह दुर्घटना तब हुई जब किशोर साइकिल लेकर रफीगंज बाजार करने आया था लौटने के क्रम में आरबीआर स्कूल के गेट के पास बीती रात हाइवा के चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल किशोर को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन किशोर के गम्भीर अवस्था को देखते हुए उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत के बाद परिजन का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं रफीगंज शहर में एक बार फिर से हो हंगामा शुरू हो गया है, और सड़क को जाम कर दिया गया है. गुस्साए परिजन तथा ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर सड़क को जाम कर दिया है. हालांकि स्थानीय आधिकारी द्वारा परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की जा रही है, समाचार लिखे जाने तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है.