औरंगाबाद/ Dinanath Mouar शहर के सच्चिदानंद महाविद्यालय में छात्र राजद जिला कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष प्रभारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन छात्र नेता सुनील कुमार ने किया. बैठक में छात्रो ने प्रखंड कमिटी और पंचायत स्तर तक विस्तार करने और नये सदस्यों को जोड़ने पर विचार- विमर्श किया साथ ही पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया.
बैठक में सदस्यों से सभी जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने पार्टी को मजबूत और सक्रिय बनाने पर विचार रखा, बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि जल्द ही प्रखंड कमिटी का विस्तार किया जाएगा, और जिले में छात्र सम्मेलन का भी आयोजन जल्द ही किया जाएगा. चंदन कुमार ने छात्र नेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि अपने- अपने प्रखंड के कॉलेज विद्यालय के छात्रों को समस्याओं को समाधान करने हेतु विद्यालय एवं महाविद्यालय में ही रहकर समाधान करें.
उसने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की जरूरत है. युवा ही है जो राज्य एवं देश को विकास की ओर ले जा सकता है. राजद छात्र नेताओं ने बताया कि औरंगाबाद जिला में मेडिकल कॉलेज नहीं रहने के कारण यहां के छात्रों को दूर- दराज जाना पड़ता है. औरंगाबाद जिला में एक मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है. इस मौके जिला उपाध्यक्ष, रितेश मेहता, प्रशांत कुमार, जोकि यादव , अंकित कुमार, लव कुमार, प्रिंस कुमार यादव, के साथ सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित थे.