औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के लाल अवध गुप्ता ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 12वां स्थान लाकर जिला का नाम रोशन कर दिया है. आपको बता दें कि जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ वैसे ही जिला से लेकर उनके घर तक खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बताया जाता है कि अवध उपहारा थाना के उपहारा गांव के रहनेवाले है. वह एक साधारण परिवार से आते हैं.


अवध के पिता चंद्रभूषण गुप्ता की उपहारा बाजार में एक छोटी सी मेडिकल शॉप है. माता बंसती देवी एक गृहणी है. चंद्रभूषण के छह संतान है. जिसमें से पांच पुत्री और एक पुत्र अवध है. हालांकि चन्द्रभूषण अपने पांचों पुत्री को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं. पुत्र के कामयाबी के बाद पिता ने कहा कि बेटे ने उनका सपना पूरा कर दिया. वहीं अवध ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा गांव के ही राजकीय मध्य विद्यालय में ही हुई थी. पांचवीं कक्षा के बाद उसका बारुण नवोदय में चयन हो गया था. वहां आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की. मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा दाउदनगर विवेकानंद स्कूल से पूरी की. 2013 में मैट्रिक एवं 2015 के इंटरमीडिएट की परीक्षा उतीर्ण किया. साथ ही आईआईटी खड़गपुर से डिग्री हासिल किया. 2019 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. दो साल कोरोना काल में यूपीएससी की तैयारी में लग गए. दो बार परीक्षा भी दिया पर सफलता नहीं मिली. इसके बावजूद उन्होंने हौसला नहीं हारा और 2023 में पूरे देश मे 12 रैंक हासिल कर अपने गाँव तथा प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया. उन्होंने बताया कि दो बार असफल हो जाने के बाद वे जरा सा भी विचलित नहीं हुए और तैयारी में लगे रहे. कोई भी मंजिल को लगन एवं मेहनत से हासिल किया जा सकता है. अवध फिलहाल गुजरात राज्य के मेहसाणा में ओएमजीसी के पद पर कार्यरत है. अवध गुप्ता के यूपीएससी की परीक्षा में अच्छे रैंक से पास करने पर वैश्य चेतना समिति गोह के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दिया है.
