औरंगाबाद / Dinanath Mouar, औरंगाबाद के दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल से एक बंदी गुरुवार को फरार हो गया. काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है. फरार बंदी अंबा थाना क्षेत्र का ऊपरी डुमरी गांव निवासी अनिल पासवान बताया जाता है. उसे औरंगाबाद से इलाज करने के बाद दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल के कैदी वार्ड में लाया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार संतरी की व्यस्तता का फायदा उठा कर वह अचानक भाग गया.
अंबा थाना के कांड संख्या 100/23 में अंबा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 15 मई को औरंगाबाद जेल भेजा था. उसे गृहभेदन के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आज अचानक उसके नाक और मुंह से खून आने लागा और उसने सीने में दर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद उसे औरंगाबाद जेल से सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया था. वहां इलाज के बाद उसे दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल के कैदी वार्ड के लिए भेज दिया गया था. ल
इस संबंध में गार्ड में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक रणधीर कुमार द्वारा बताया गया की एक मनबढ़ू कैदी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है ,जो आकर उससे उलझ गया और हाथापाई करने लगा. संतरी उसे संभालने में लग गया. उसी दौरान मौका देख कर अनिल पासवान कैदी वार्ड से भाग निकला. खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिल सका, तब संतरी के द्वारा दाउदनगर थाना को सूचना दी गई. सूचने पाते ही अपर थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद एवं सब इंस्पेक्टर दीपा ज्योति ने अनुमंडल अस्पताल में पहुंचकर छानबीन और गृहरक्षकों से पूछताछ की. वहीं इस घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.