औरंगाबाद/ Dinanath Mouar सोमवार को भाजपा नेता तथा पूर्व मंत्री बिहार सरकार के रामाधार सिंह द्वारा भाजपा के औरंगाबाद से वर्तमान सांसद सुशील सिंह पर कई संगीन आरोप लगाए गए थे. जिसको लेकर सांसद के निर्देश पर मंगलवार को भाजपा जिला कमिटी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिला कमिटी के कोषाअध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने सांसद के ऊपर पूर्व मंत्री रामाधार सिंह द्वारा लगाये गए आरोप को बेबुनियाद बताया है.
उन्हों ने कहा कि वह अपना निजी आक्रोश सांसद पर निकल रहे है जबकि सांसद सुशील कुमार सिंह के पार्टी में आने से पार्टी औरंगाबाद लोकसभा में मजबूत हुई है, लेकिन जब जिला भाजपा कमिटी के सदस्यों से यह पूछा गया कि कल पूर्व मंत्री द्वारा उत्तर कोयल नहर परियोजना को लेकर राज्य सरकार के प्रस्ताव में बहुत सारी खामियां बताते हुए सांसद और बिहार सरकार के प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इससे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की बदनामी होगी.
पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार सरकार के भेजे गए प्रस्ताव के हिसाब से अगर काम कराया गया तो 100 साल तक कोयल नहर की पानी गया जिला तक नहीं पहुच पायेगी जिससे मेरे चहेते प्रधानमंत्री का छवि खराब होगा और यह षड्यंत्र औरंगाबाद सांसद तथा बर्तमान बिहार सरकार दोनों ने मिल कर रचा है क्योकि सांसद पार्टी बदलने के फिराख में है. इस तरह के कई संगीन आरोप पूर्व मंत्री ने लगाए है.
जब पूर्ब मंत्री के लगाये गये आरोप पर सांसद से प्रतिक्रिया लेने हेतु बात किया गया तो औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, जो अपने आपमे एक बड़ा सवाल है.