औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिला के रफीगंज विधानसभा के जदयू के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह तथा देव कुटुम्बा विधानसभा के पूर्व राजद विधायक सुरेश पासवान ने रविवार को अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महागठबंधन के दोनों विधायको द्वारा अपने सहयोगियों के साथ औरंगाबाद अतिथि गृह में प्रेस वार्ता कर दोनों विधायकों ने औरंगाबाद में श्री सीमेंट प्लांट से उत्पन्न समस्याओ को लेकर मोर्चा खोलने की बात कही.
उन्होंने कहा औरंगाबाद जिला में श्री सीमेंट द्वारा पेयजल का संकट उत्पन्न किया गया है. उन्होंने कहा बिहार सरकार से एग्रीमेंट के अनुसार श्री सीमेंट प्लांट को सोन नदी से पानी उठाना है, लेकिन श्री सीमेंट प्रबन्धन द्वारा अपने ही कंपाउंड में दर्जनों बोर करा कर जमीन के अंदर से ही पानी की निकासी किया जा रहा है जिसके कारण आज औरंगाबाद में पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण शहर वासी आज शहर छोड़ने पर विवश हो गए हैं. जदयू पार्टी के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने बताया कि श्री सीमेंट प्लांट के कारण आज औरंगाबाद में विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने पहला पेयजल समस्या, दूसरा प्रदूषण की समस्या और तीसरा श्री सीमेंट प्लांट के पास राज्य मार्ग 139 पर जाम की समस्या पर बल दिया है. उन्होंने सभी समस्यों को लेकर
विज्ञप्ति के माध्यम से बिहार सरकार को अवगत कराने की बात कही.
उन्हों ने श्री सीमेंट प्लांट को घनी आबादी वाले क्षेत्र से हटाने की भी मांग करने की बात कही. अगर बिहार सरकार के द्वारा इन समस्यों का निदान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन व जोरदार आंदोलन भी किया जायेगा.