औरंगाबाद/ Dinanath Mouar बहुचर्चित भाजपा सांसद द्वारा खदेड़ कर पकड़े गये तीन अपराधी मामले में नया मोड़ आ गया है. जहां औरंगाबाद एसएसपी स्वीटी सेहरावत ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बात चीत के दौरान घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती शाम बारुण थाना क्षेत्र के सोन पुल पर कुछ अज्ञात अपराधियो द्वारा एक महिला से छिनतई किया जा रहा था.
इसी दौरान बारुण थाना के पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों को काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया. इतने में ही सासाराम की तरफ से औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह भी पहुंच गए और उन्होंने भी बारुण थाना के पुलिस को भरपूर सहयोग किया और दोनों मिलकर कई किलोमीटर अपराधियों को खदेड़ा. अंततः तीन अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया और सर्च के दौरान अपराधियों के पास से दो पिस्टल 9 जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल और महिला से लूटे गए गले का चेन भी बरामद कर लिया गया है.
वहीं अपराधी की पहचान रोहतास जिला निवासी के रूप में किया गया है. उसने यह भी बताया है कि इस बहादुरी को लेकर बारुण थाना के पुलिस एवं सांसद महोदय के अंगरक्षक को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
बाईट
स्वीटी सेहरावत (एसएसपी)