औरंगाबाद/ Dinanath Mouar पुलिस प्रसासन द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को बारुण थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बारुण थाना अध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि एनएच 19 पर टेंगरा गांव के समीप पेट्रोल पंप पर एक कंटेनर खड़ी है, जिसमे भारी मात्रा में विदेशी शराब होने की असंका है.
सूचना मिलते ही बारुण थाना अध्यक्ष अपने दाल बल के साथ पैट्रोल पम्प पर पहुचे और कन्टेनर को जब्त करते हुये दो शराब कारोबारी को भी हिरासत में ले लिया गया है. दोनों कारोबारी राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
जप्त कन्टेनर की तलासी ली गई तो उसमें 665 पेटी यानि 4435 लीटर इंपिरियल ब्लू ब्राण्ड का विदेशी शराब बरामद हुआ जिसका कीमत मार्केट रेट से पचास लाख रुपया से ऊपर की आंकी जा रही है. हालांकि जब भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने की खबर मीडिया के कानों तक पहुची तो मीडिया की एक टीम समाचार संकलन करने के ख्याल से मौके पर पहुची तो वहां उपस्थित पुलिस प्रसासन द्वारा मीडिया को वीडियो या फ़ोटो लेने से रोक दिया गया. जिसके कारण बरामद किये गये शराब का सही आंकलन नही किया जा सका, जो अपने आप मे पुलिस- प्रशासन के ऊपर सवाल खड़ा कर रही है, आखिर क्यों पुलिस- प्रशासन मीडिया की कैमरा से इसे दूर रखना चाहती है, आखिर शराब की मात्रा छुपाने के पीछे क्या रहस्य है. पुलिस- प्रशासन की मंशा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.